Showing posts with label PERSONALITIES. Show all posts
Showing posts with label PERSONALITIES. Show all posts

Monday, July 14, 2008

सबसे उम्रदराज ब्लागर ओलिव रिले

सबसे उम्रदराज ब्लागर के रूप में जानी जाने वाली आस्ट्रेलियाई महिला ओलिव रिले ने 13 जुलाई, 2008 की मौत हो गई है। 108 साल की इस महिला ने मौत से 17 दिन पहले अपने ब्लाग पर आखिरी संदेश लिखा था। अखबार 'सिडनी मार्निग हेराल्ड' ने ओलिव के पड़पोते के हवाले से उनकी मौत की खबर देते हुए लिखा है कि यह आश्चर्यजनक था कि इस उम्र में भी महिला लगातार दुनिया भर के लोगों से संपर्क में रहती थी। रूस-अमेरिका जैसे सुदूर देशों के लोगों से लगातार उनका संवाद चलता रहता था। ओलिव ने पिछले पांच महीनों में 70 से भी ज्यादा पोस्ट लिखे। उन्होंने दो विश्व युद्ध के दौरान अपनी जिंदगी और रसोइया व बार गर्ल के रूप में काम करते हुए बच्चे पालने की जद्दोजहद के बारे में लिखा है। 26 जून को अपने आखिरी पोस्ट में ओलिव ने लिखा था कि उन्हें दमे की बीमारी से निजात पाना मुश्किल लग रहा था।