Showing posts with label Computer Science. Show all posts
Showing posts with label Computer Science. Show all posts

Sunday, August 31, 2008

नेटवर्किग

नेटवर्किंग शब्द नेट यानी जाल से बना है, जिसका अर्थ है दो या दो से अधिक चीजों को आपस में जोडना। कम्प्यूटर के संदर्भ में नेटवर्किग का मतलब है दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों को एक कंपनी, एक शहर, एक देश के विभिन्न स्थानों को आपस में जोडना व उनके संस्थानों को एक्सेस करना तथा विश्व के किसी भी कोने में स्थित कंप्यूटरों को आपस में जोडना। इंटरनेट मोबाइल कम्युनिकेशन, सैटेलाइट कम्युनिकेशन नेटवर्किंग का ही नतीजा है। कम्प्यूटर नेटवर्किंग को निम्न भागों में बांटा जा सकता है :

लोकल एरिया नेटवर्किंग (लैन) : इस तरह की नेटवर्किंग को लैन के नाम से जाना जाता है। इस तरह की नेटवर्किंग की मदद से किसी एक इमारत में रखे कम्प्यूटरों को आपस में जोडा जाता है। इसके तहत जोडे जाने वाले कम्प्यूटरों के बीच की दूरी 100 मीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसका कारण यह है कि इस तरह की नेटवर्किंग में कंप्यूटरों को केबल द्वारा एक-दूसरे से जोडा जाता है। ज्यादा दूरी होने पर डाटा के लॉस हो जाने की आशंका रहती है।

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्किंग (मैन) : इसमें वायरलेस तथा वायर दोनों तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की नेटवर्किग में एक शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित विभिन्न इमारतों या कंपनियों में रखे कम्प्यूटरों को आपस में जोडा जाता है। इसमें सामान्यत: ऑप्टिकल केबल, फाइबर केबल, राउटर, स्विच, रिपीटर इत्यादि एडवांस इस्ट्रूमेंट का उपयोग किया जाता है।

वाइड एरिया नेटवर्क (वैन) : वाइड एरिया नेटवर्क के तहत अलग-अलग शहरों या देशों में कार्यरत कम्प्यूटरों को जोडा जाता है। इसमें भौगोलिक दूरी कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि यह पूर्णतया वायरलेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है। इसमें कम्प्यूटरों को सैटेलाइट, राउटर, आईएसडीएन स्विच, वैन लाइनस, (ISDN, X-25, ATM, Frame Relay etc.) द्वारा आपस में जोडा जाता है।

स्टोरेज एरिया नेटवर्क (सैन) : इस तरह की नेटवर्किंग का उपयोग प्राय: बडी कंपनियों तथा इंटरनेट सर्विसेस प्रदान करने वाली कंपनियों द्वारा किया जाता है। इसके तहत एक सर्वर तथा स्टोरेज डिवाइसों को अनेक सर्वरों और स्टोरेज डिवाइसों के साथ सीधे जोडा जाता है।

Friday, May 30, 2008

Nomophobia

It's the fear of being out of mobile phone contact. According to a study, nomophobia is plaguing our 24/7 life — running out of battery, credit or losing one's handset. About 53% of users surveyed are affected by not having network coverage. The survey revealed that men suffer more than women, with 48% of females and 58% of males admitting to feelings of anxiety. Many respondents said they never switched off their mobile phones.




Thursday, May 29, 2008

गणितज्ञ नलिनी जोशी को सिडनी का प्रतिष्ठित पुरस्कार

भारतीय मूल की आस्ट्रेलियाई गणितज्ञ नलिनी जोशी को सिडनी के प्रतिष्ठित पुरस्कार एकेडमी ऑफ साइंसेज (एएएस) से सम्मानित किया गया। रॉयल सोसाइटी ऑफ लंदन द्वारा इस पुरस्कार की स्थापना 1954 में की गई थी।

दरअसल यह पुरस्कार जोशी को गणित पर किए गए उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिए दिया गया है। जोशी वर्तमान में सिडनी विश्वविद्यालय के गणित और सांख्यिकी विभाग की प्रमुख हैं। जोशी ने बताया, मेरा जन्म म्यांमार में हुआ था, लेकिन मेरे पूर्वजों का ताल्लुक भारत के गुजरात और पंजाब राज्य से था। मेरे पिता 1971 में आस्ट्रेलिया आ गए। बचपन में अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती थी लेकिन गणितज्ञ बन गई।

Monday, May 5, 2008

BlackBerry

Created by Research in Motion (RIM), a BlackBerry is a handheld wireless device, or personal digital assistant (PDA). BlackBerries read email and calendars from enterprise-class email systems, such as Indiana University's Exchange service, and most models also function as cell phones.

Hence

"A BlackBerry is an email/calendar reading device with some PDA abilities, and in some cases cell phone abilities."

Also, BlackBerries come with complete alphanumeric keyboards; many PDAs do not. While a BlackBerry is a type of PDA, it is not meant to be used in the same way as a Palm Pilot or PocketPC. Those devices are literally miniature computers that in some cases happen to have email capabilities.

General Packet Radio Service (GPRS)

General Packet Radio Service (GPRS) is a packet oriented Mobile Data Service which is available to users of Global System for Mobile Communications (GSM). It provides data rates from 56 up to 114 kbit/s.

GPRS can be used for services such as Wireless Application Protocol (WAP) access, Short Message Service (SMS), Multimedia Messaging Service (MMS), and for Internet communication services such as email and World Wide Web access. GPRS data transfer is typically charged per megabyte of traffic transferred, while data communication via traditional circuit switching is billed per minute of connection time, independent of whether the user actually is utilizing the capacity or is in an idle state.

GPRS is a best-effort packet switched service, as opposed to circuit switching, where a certain Quality of Service (QoS) is guaranteed during the connection for non-mobile users.

SIM Card (Subscriber Identity Module)

Subscriber Identity Module (SIM), commonly known as a SIM card is one of the key features of GSM. The SIM is a detachable smart card containing the user's subscription information and phonebook and allows the user to retain information after switching handsets.