कभी आपने सोचा है कि क्यों अचानक आप गुस्से में आ जाते है और क्यों कभी-कभी बहुत ज्यादा भूख लग आती है। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि इसका कारण मनुष्य के मस्तिष्क में पाए जाने वाला सेरोटीन नामक तत्व है। इसकी अधिकता और कमी दोनों के कारण मनुष्य गुस्से में आ जाता है और कभी-कभी उसे अधिक भूख लगने लगती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि अभी तक माना जाता था कि मनुष्यों में अवसाद, चिंता और मानसिक असंतुलन जिसे ऑबसेसिव-कम्पलसिव डिस्ऑडर (ओसीडी) कहा जाता है, के जैसे लक्षणों के पीछे कम सेरोटीन होता है। लेकिन इस नए अध्ययन के मुताबिक क्रोध और अधिक आवेग में आने के पीछे भी सेरोटीन ही जिम्मेदार होता है। मनुष्यों की सामाजिक जीवन में सेरोटीन नामक पदार्थ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और वह उसके निर्णय लेने की क्षमता को भी प्रभावित करता है। लोगों के आहार में बदलाव और उनका तनाव सेरोटीन की मात्रा को अस्थिर बनाता है, इसलिए आहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए। भूख और क्रोध के लिए जिम्मेदार है सेरोटीन।
Tuesday, August 19, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment