Saturday, September 27, 2008
गामा किरण विस्फोट के निशाने पर थी धरती
विभिन्न उपग्रहों और दुनिया भर की वेधशालाओं से प्राप्त आंकड़ों से संकेत मिला है किहमारी धरती इस वर्ष 19 मार्च 2009 को शक्तिशाली तारकीय विस्फोट के निशाने परथी। इस खगोलीय घटना को 'गामा किरण विस्फोट' के नाम से जाना जाता है। 'जीआरबी 080319बी' नामक नासा के स्विफ्ट उपग्रह ने इस विस्फोट का पता लगायाथा। इस उपग्रह के आंकड़ों से इस खगोलीय घटना की वास्तविक स्थिति की जानकारीभी मिली थी। समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक इस घटना के अवलोकन सेखगोलविदें को गामा किरणों के फटने की जितने विस्तृत चित्र मिले उतने पहले कभी नहीं मिल पाए थे। जिस क्षणस्विफ्ट उपग्रह गामा किरण विस्फोट का चित्र भेज रहा था उसी क्षण नासा के पवन उपग्रह पर स्थित रूस केकोनस' यंत्र ने गामा किरणों के व्यापक ढांचे का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराया। ''पाई आफ द स्काई' नामकरोबोटिक ऑप्टिकल कैमरे ने गामा किरणों में विस्फोट का पहला दृश्य प्रकाश का चित्र लिया। इसके 15 सेकेंड बादविस्फोट की चमक इतनी बढ़ गई कि उसे काले आसमान में साफ देखा जा सकता था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment