आईपीटीवी और इंटरनेट टीवी एकसमान नहीं है। इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी का यह मतलब नहीं है कि आप किसी भी वेबसाइट पर जाएं और अपने फेवरिट वेबपेज को क्लिक करते ही टेलीविजन के कार्यक्रम आपके सामने हों। नेटवर्किग माध्यम है, जिसमें इंटरनेट बॉडबैंड की सहायता से टेलीविजन प्रोग्राम आपके टीवी या पीसी तक पहुंच सकता है। यह टेलीकॉम प्रोवाइडर्स कंपनियों (एमटीएनएल, एयरटेल आदि) द्वारा प्रदान की जा रही सेवा की बदौलत संभव हो पाता है, जिसे डिजिटल केबल या सेटेलाइट सर्विसेज के स्थान पर प्रयोग किया जा सकता है। सच तो यह है कि आईपी का लुत्फ आप सेट टॉप बॉक्स की सहायता से उठा सकते हैं। वहीं, इंटरनेट टीवी (आईटीवी) में किसी भी साइट पर रिकॉर्डेड प्रोग्राम देखे जाते हैं। आईपी
आईपीटीवी टेलीविजन सिग्नल को कम्प्यूटर डेटा में बदल देता है। आईपीटीवी के तीन भाग होते हैं :
1. टीवी ऐंड कन्टेंट हेड एन्ड : यहां टीवी चैनल्स के प्रोग्राम रिसीव और इनकोड किए जाते हैं। इसके अलावा, वीडियो प्रोग्राम भी स्टोर किया जाता है।
2. डिलीवरी नेटवर्क : इसमें टेलीकॉम ऑपरेटर्स आते हैं, जिनके द्वारा ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन नेटवर्क प्रोवाइड कराया जाता है।
3. सेट-टॉप बॉक्स : यह बॉक्स ऑपरेटर के ब्रॉडबैंड मोडेम को आपके टीवी से जोडता है।
जब आप अपने टीवी को आईपीटीवी ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोडते हैं, तो आपको वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी)इंटरनेट सर्विस (वेब एक्सेस, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल-वीओआईपी, इंटरनेट टीवी) की सुविधा भी मिल सकती है। साथ ही साथ, ट्रेडिशनल सर्विसेज की अपेक्षा इसकी डिजिटल वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी बेहद अच्छी होती है। इसकी सबसे बडी खासियत है, इसका इंटरैक्टिव होना। मैच के दौरान आप अपने मनपसंद प्लेयर की हिस्ट्री जानना चाहते हैं, तो इसमें यह ऑप्शन मौजूद होता है, जिसकी सहायता से संबंधित खिलाडी का पिछला रिकॉर्ड पलक झपकते ही आपके सामने होगा। यदि अपने पसंदीदा प्रोग्राम के प्रसारण के समय पढाई कर रहे हैं, बाद में आप टीवी पर उसकी रिकॉर्डिग भी देख सकते हैं। इसके अलावा, वीओडी की सहायता से ऑनलाइन मूवी कैटलॉग से मजेदार मूवी चुन कर देख सकते हैं। यह अन्य नेटवर्किग सर्विस की अपेक्षा सस्ता भी है।
No comments:
Post a Comment