Wednesday, July 9, 2008
ओमेगा-3 वसीय अम्ल, यूरिडाइन और कोलाइन का मिश्रण से अल्जाइमर्स का इलाज
कुछ खास पेय पदार्थो को एक साथ मिला कर पिया जाए तो यह याददाश्त बढ़ाने में कारगर हो सकता है। ऐसा मिश्रित पेय अल्जाइमर्स जैसे रोग के इलाज में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसे पेय पदार्थ, जिनमें ओमेगा-3 वसीय अम्ल मौजूद रहता है, का काकटेल [मिश्रित सेवन] याददाश्त बढ़ा सकता है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में डीएचए [ओमेगा-3 वसीय अम्ल का एक प्रकार], यूरिडाइन और कोलाइन का मिश्रण देने से चूहों की याददाश्त में इजाफा देखा। उन्होंने इसके जरिए अल्जाइमर्स का इलाज विकसित किया, जिसमें मस्तिष्क की कोशिकाएं एक-दूसरे से जुड़ी रहती हैं। गौरतलब है कि इन कोशिकाओं के संयोजन में कमी आने की वजह से ही अल्जाइमर्स के मरीजों की याददाश्त कम होने लगती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment