इससे पहले बने एटम लेजर में ईधन को लेकर काफी समस्या आती थी, क्योंकि इसमें शून्य डिग्री तापमान पर ही ईधन भरा जा सकता था। लेकिन नए एटम लेजर में वैज्ञानिकों ने इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की है। इस परियोजना पर कार्य कर रहे निक राबिंस के मुताबिक नए एटम लेजर में कोई समस्या नहीं आएगी और इसमें काम के दौरान भी ईधन भरा जा सकेगा। यह लेजर इतना शक्तिशाली होगा कि चुंबकीय, विद्युतीय और गुरूत्वाकर्षण क्षेत्रों में भी सही-सही मापन करने में सक्षम होगा।
राबिंस के अनुसार आम तौर पर परमाणुओं की गति एवं दिशा अनियंत्रित होती है, लेकिन एटम लेजर में ये एक ही दिशा में नियंत्रित होकर काम करते है।
No comments:
Post a Comment