Tuesday, July 15, 2008

अमेरिका चाहता है पाक के वैज्ञानिक हैं एक्यू खान के नेटवर्क की जानकारी

बुश प्रशासन पाकिस्तान के वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान के काम तथा उनके नेटवर्क की गतिविधियों के बारे में कुछ अधिक जानकारी हासिल करना चाहता है। पाकिस्तान कह चुका है कि उसके लिए खान से जुड़ा मामला बंद अध्याय है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता सीन मैक्कारमैक ने कहा कि मैं कोई खास आरोपों की बात नहीं कर रहा, लेकिन हम एक्यू खान तथा उनके नेटवर्क के बारे में निश्चित तौर पर कुछ और जानना चाहते हैं। हम उसमें निश्चित तौर पर दिलचस्पी रखते हैं। उन्होंने कहा हमने काफी कुछ जाना है। नेटवर्क टूट गया है। वह काम नहीं कर रहा, लेकिन मैं सोचता हूँ कि हम और अन्य भी अभी भी एक्यू खान तथा खान के नेटवर्क की सभी गतिविधियों के विस्तार के बारे में जानना चाहते हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में खान को 'इतिहास' करार दिया। उनसे परमाणु वैज्ञानिक से सीधी पहुँच के बारे में पूछा गया था।

No comments: