Sunday, June 1, 2008

कोटा जिले में विद्युतीकरण

कोटा जिले में विद्युतीकरण कार्यो के तहत 13 हजार 942 बीपीएल परिवारों को अप्रैल, 2008 तक बिजली के कनेक्शन जारी किए गए एवं 36 गांवों एवं 27 ढाणियों को विद्युतीकृत किया गया। इन विद्युत सुधार कार्यो पर 16 करोड़ 71 लाख रुपये व्यय किए गए। जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता सीपी विजय ने बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजन के तहत जिले की पंचायत समिति लाडपुरा में 1607, सांगोद में 4003, सुल्तानपुर में 2049, इटावा में 3273 एवं खैराबाद में 3010 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी कर दिए गए है।
जिले के 810 आबाद गांवों में से 766 पूर्व में विद्युतीकृत है जबकि शेष 44 गांवों को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में विद्युतीकृत करने का कार्य किया जाना शामिल किया गया है। इस योजना में अब तक 36 गांवों को विद्युतीकृत कर दिया गया है। पंचायत समिति लाडपुरा में 2 गांव, सांगोद में एक गांव,सुल्तानपुर में 15 गांव एवं इटावा में 18 गांव विद्युतीकृत किए गए है।

No comments: