द आब्जर्वर में छपी खबर के मुताबिक मीयरलेस ने स्वीकार किया है कि उनके संगठन को इस आदिवासी समुदाय की जानकारी पहले से थी। उन्होंने पूर्वनियोजित योजना के अनुसार इस समुदाय की तस्वीरें उतारीं थी। और, उस इलाके में जारी वनों की कटाई के कारण खतरे में पड़ी जनजातियों के संरक्षण अभियान में तेजी लाने के लिए ही उनकी तस्वीरें जारी कीं।
मीयरलेस फनाई नाम से मशहूर संगठन ब्राजीलियन इंडियन प्रोटेक्शन एजेंसी के अध्यक्ष हैं। मीयरलेस ने कहा, दरअसल, हमें हमारे मकसद के लिए दुनिया से अलग-थलग पड़े किसी समुदाय की तलाश थी। हमने इसके लिए रेड इंडियन को चुना। वास्तव में दुनिया एक सदी पहले ही इस समुदाय से वाकिफ हो चुकी थी। फनाई को भी इस रेड इंडियन समुदाय की जानकारी 20 साल पहले से थी। इस झूठ के लिए कई लोगों ने फनाई की आलोचना की है लेकिन, संगठन का कहना है कि उसके इस प्रयास से पेरू को वनों की कटाई संबंधी अपनी नीति की समीक्षा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मीयरलेस का कहना है कि वह अपने झूठ के लिए माफी नहीं मांगेंगे और रेड इंडियन समुदाय के ठिकाने की जानकारी किसी को नहीं देंगे।
No comments:
Post a Comment