Thursday, June 26, 2008

रुश्दी को नाइटहुड सम्मान

भारत में जन्मे ब्रिटेन के विवादास्पद लेखक सलमान रुश्दी को साहित्य में सेवाओं के लिए बुधवार 25th June 2008 को महारानी एलिजाबेथ ने नाइटहुड की उपाधि प्रदान की। बीते वर्ष यह पुरस्कार देने की घोषणा की गयी थी ! कई किताबें लिख चुके 61 वर्षीय रुश्दी की वर्ष 1989 में आई किताब द सेटेनिक वर्सेस से विवाद खड़ा हो गया था। इस उपन्यास का मुस्लिमों ने काफी विरोध किया था और ईरानी नेता अयातुल्लाह खोमैनी ने उनके खिलाफ यह कहकर फतवा जारी कर दिया था कि उपन्यास में इस्लाम की निंदा की गयी है।

1 comment:

Anonymous said...

Rushdie named best Booker winner too.

http://www.canberratimes.com.au/news/local/news/general/rushdie-named-best-booker-winner/809245.aspx