Thursday, June 26, 2008

ई-कचरे पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक शुरू

मोबाइल और कंप्यूटर के बढ़ते चलन से दुनिया में इलेक्ट्रानिक कचरे [ई-कचरे] का ढेर लग रहा है। बढ़ता ई-कचरा पर्यावरण के लिए भी गंभीर चुनौती बन गया है। इस्तेमाल के बाद खराब हो चुके मोबाइल फोन और कंप्यूटर उपकरणों से दिनोंदिन यह ई-कचरा बढ़ता ही जा रहा है। इसी ई-कचरे से चिंतित संयुक्त राष्ट्र ने इसके सुरक्षित निस्तारण संबंधी दिशा-निर्देशों पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है। इंडोनेशिया के बाली में रविवार (22nd June, 2008) को कचरा प्रबंधन पर शुरू हुई इस बैठक में मोबाइल फोन, कंप्यूटर उपकरण और बेकार हो चुके जलपोत चर्चा का मुख्य विषय होंगे। पांच दिन तक चलने वाली इस बैठक में ई-कचरे के मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के अनुकूल निस्तारण के नए दिशा-निर्देश तय करने की कोशिश की जाएगी।

No comments: